0

मंजिल पाने के लिए हौसला शायरी

टूटने लगे हौसला शायरी

जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी….,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

2

वो आयेगा ज़रूर वो उम्मीदें बाकी हैं

Hope Shayari Waiting for Someone Lover

 

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

1

सबने साथ छोड़ दिया Alone Shayari

सबने साथ छोड़ दिया Alone Shayari

कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तब अपनों ने साथ छोड़ दिया,
खायी थी कसम इन सितारों ने साथ देने की
सुबह होते देखा तो इन सितारों ने साथ छोड़ दिया।

0

इंसान यहाँ बेमतलब जिए जाता है

इंसान यहाँ बेमतलब

ऐ खुदा बुला ले अब तो अपने पास मुझे,
क्यों मुझसे तू और इम्तेहान लिए जाता है,
अब किसी को जरुरत नहीं है जहाँ में मेरी
ये इंसान यहाँ पर बेमतलब जिए जाता है.

0

Most Romantic Loving Shayari for Boyfriend Girlfriend

Romantic Loving Shayari

चेहरे पे मेरे जुल्फो को
फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज सिर्फ गरजते हो
बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो
मेरे दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे
बिखर जाओ किसी दिन.

1

ज़िन्दगी से तंग दुखी लड़की हिंदी शायरी

ज़िन्दगी से तंग लड़की दुखी हिंदी शायरी

ना तो जी पाती हु और ना ही मौत आती
ए-ज़िन्दगी क्यों मुझे है इतना आज़माती

जलती हर शाम और सुबह भुझती हुयी है मेरी
इस जिस्म में अब रूह को बड़ी घुटन सी होती

ना तो कोई तमंन्ना मेरी ना ही कोई आरज़ू रही
अब दिखावे की हँसी मुझसे हँसी नहीं जाती

आ मौत बनके मेरे मेहबूब, तू ही लगा गले….
के बस अब और ज़िन्दगी मुझसे संभाली नहीं जाती