0

Haal E Dil Ki Shero Shayari on Ikraar E Mohabbat

Haal E Dil Ki Shero Shayari on Ikraar E Mohabbat

उनकी खामोश नज़रो ने उनका हाल ए दिल बयां कर दिया,
रुके हुए अल्फाज़ो को हमने उनकी मुस्कराहट में पड़ लिया
शरमा गए वो इस कदर अपनी इकरार ए मोहब्बत में,
लगकर सीने से मेरे उन्होंने अपना जहां मेरे नाम कर दिया !!

1

लबों से दिल की बात

लबों से दिल की बात शायरी

अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
कबूल आज दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !

0

Most Romantic Loving Shayari for Boyfriend Girlfriend

Romantic Loving Shayari

चेहरे पे मेरे जुल्फो को
फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज सिर्फ गरजते हो
बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो
मेरे दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे
बिखर जाओ किसी दिन.

1

Beautiful Love Shayri for True Lovers

Beautiful Love Shayri for True Lovers

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

0

Pyar Bhara Zindagi Ka Khwab Shayari

Pyar Bhara Zindagi Ka Khwab Shayari Image

उनकी नशीली आँखों की गहरायी में इस तरह डूब जाना हैं,
कैसे बताये की दिल ये मेरा उनका कितना बड़ा दीवाना हैं,
उनकी मासूमियत का मंज़र मुझपे कुछ इस कदर छा गया की
उसके चेहरे को आँखों में बसाकर जिंदगी का ख्वाब सजाना हैं !