1रात का चाँद गुड नाईट कहने आया है Posted on February 13, 2018 by tbadminरात का चाँद आसमान में निकल आया है. साथ में तारों की बारात लाया है. ज़रा आसमान की और देखो वो आपको मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.