ये जरुरी नहीं की इंसान दिखने में अच्छा हो
बहुत ही ख़ूबसूरत और सुन्दर हो
कमाई में ज्यादा और नामी हो
असल में वही इंसान अच्छा होता हैं
जो जरुरत पड़ने पे सदा आपके साथ हो
ये जरुरी नहीं की इंसान दिखने में अच्छा हो
बहुत ही ख़ूबसूरत और सुन्दर हो
कमाई में ज्यादा और नामी हो
असल में वही इंसान अच्छा होता हैं
जो जरुरत पड़ने पे सदा आपके साथ हो
हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
देखने को रात में तुझे तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना !!