उनकी नशीली आँखों की गहरायी में इस तरह डूब जाना हैं,
कैसे बताये की दिल ये मेरा उनका कितना बड़ा दीवाना हैं,
उनकी मासूमियत का मंज़र मुझपे कुछ इस कदर छा गया की
उसके चेहरे को आँखों में बसाकर जिंदगी का ख्वाब सजाना हैं !
उनकी नशीली आँखों की गहरायी में इस तरह डूब जाना हैं,
कैसे बताये की दिल ये मेरा उनका कितना बड़ा दीवाना हैं,
उनकी मासूमियत का मंज़र मुझपे कुछ इस कदर छा गया की
उसके चेहरे को आँखों में बसाकर जिंदगी का ख्वाब सजाना हैं !