मेरा इंतज़ार करो मेरा इंतज़ार करो,
मैं आने वाला हूँ मुझ पे ऐतबार करो.
मैं आते ही सबको खुशहाली दुंगा,
घरों में दीप जलाकर मेरा इस्तिकवाल करो.
बस कुछ पल और इंतज़ार कर लीजिये,
फिर चाहे जितना चाहे धूम धड़ाका करो.
मैं आते ही सौगात खुशियों की दुंगा,
मैं नया साल हूँ मुझ पे भरोसा करो