नए साल में भूल जाओ दुःख सारे
आज के दिन तोड़ दो दर्द के सारे सितारे
आज दर्द को भूल कर सब चलो खुशियाँ मनाये
दर्द तो दर्द हैं, इसे हम चाहे कल फिर सजाये
दर्द की महफ़िल में नए साल की खुशियाँ बरसे
रब हम सब को खुशियाँ इस तरह दे..
के हम सब दर्द को देखने के लिए भी तरसे
नया साल 2023 मुबारक हो दोस्तों