जो साल गुजर गया ग़मों में, उसको गुजरने दो
ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो
2021 मेरे देश को घायल करके चला गया
कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
दुआ करो सबके लिए, और 2022 को संवरने दो
बहुत कुछ खोया हमने, 2021 में इसे भुला ना सकेंगे
फिर भी छोटी छोटी खुशियों से, बड़े घाव भरने दो
यूँ मायूस ना रहो, दोस्तों, 2021 को लेकर
तुम भी वेलकम करो 2022 का, और हमे भी करने दो
नए साल की तहे दिल से शुभकामनाएं